मथुरा: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद जिले में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित नगला फालेन गांव का है. यहां शादी के पांच साल बाद मुस्लिम महिला को पति ने फोन पर तलाक-तलाक-तलाक कहकर जिंदगी भर का नाता तोड़ दिया. पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी पति की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
पति ने फोन पर दिया तीन तलाक
- मामला जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र नगला फालेन गांव का है.
- गांव निवासी हसन ने अपनी पुत्री की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार राजस्थान के भरतपुर के निवासी तारीफ के साथ की थी.
- हसन ने अपनी पुत्री की शादी में दहेज भी दिया, लेकिन ससुरालीजन ज्यादा दहेज की मांग करने लगे.
- पीड़ित महिला के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करते थे.
- मंगलवार देर शाम महिला के पति ने फोन पर तीन तलाक बोलकर जिंदगी भर का नाता तोड़ लिया.
- पीड़ित महिला ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अपनी बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी, लेकिन सुसराल वाले बेटी को परेशान करने के साथ ही मारते-पीटते थे. कल फोन पर तीन तलाक कह दिया, जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया है.
हसन, पीड़ित महिला के पिता