मथुरा : राजस्थान में मोस्ट बैकवर्ड क्लास में बैकलॉग की भर्तियों समेत अन्य मांगों के लिए गुर्जरों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. भरतपुर के बयाना में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट के लोग पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए. इस बीच सरकार ने 6 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया. धरने की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं, कोटा डिवीजन के हिन्डौन सिटी-बयाना के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ट्रैक बाधित होने से कई ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं. जिस वजह से गुर्जर आंदोलन का असर मथुरा जनपद में भी देखने को मिल रहा है.
अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा गुर्जरों के आंदोलन का असर जनपद मथुरा में भी देखने को मिल रहा है. जहां कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी देते हुए स्टेशन मैनेजर जेपी मीणा ने बताया कि 1 नवंबर से जो गुर्जर आंदोलन चालू हुआ है, उसकी वजह से डब्ल्यू सी आर के बयाना और हिंडौन के बीच में गुर्जरों ने धरना देकर रेलवे लाइन को अवरुद्ध किया है. उसकी वजह से 1 तारीख को तीन गाड़ियां डाइवर्ट की गई थीं. राजधानी 2952, अगस्त क्रांति 2954 और पश्चिम एक्सप्रेस 2926 यह तीनों गाड़ी आगरा-झांसी होते हुए चलाई गई थीं.
आज यानि सोमवार को एक गाड़ी को डायवर्ट किया गया है. 2904 को यह भी आगरा-झांसी होते हुए गई है. यात्रियों के लिए बकायदा अनाउंसमेंट किया गया था. किसी भी पैसेंजर को कोई समस्या नहीं हुई है. यहां गुर्जर आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा आंदोलन के चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मथुरा होते हुए कोटा की ओर जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. मथुरा होते हुए जाने वाली 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इस वजह से मेवाड़ एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति, नंदा देवी, पश्चिम एक्सप्रेस, इंदौर इंटरसिटी और राजधानी जैसी गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर उनको गनतब्य तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं गुर्जर आंदोलन के चलते मथुरा जंक्शन पर यात्री नहीं पहुंच रहे हैं और स्टेशन परिसर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
मथुरा में भी दिख रहा गुर्जर आंदोलन का असर, ट्रेनों का बदला रूट - मथुरा खबर
राजस्थान में गुर्जरों के आंदोलन का असर जनपद मथुरा में भी देखने को मिल रहा है. जहां कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मथुरा : राजस्थान में मोस्ट बैकवर्ड क्लास में बैकलॉग की भर्तियों समेत अन्य मांगों के लिए गुर्जरों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. भरतपुर के बयाना में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट के लोग पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए. इस बीच सरकार ने 6 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया. धरने की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं, कोटा डिवीजन के हिन्डौन सिटी-बयाना के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ट्रैक बाधित होने से कई ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं. जिस वजह से गुर्जर आंदोलन का असर मथुरा जनपद में भी देखने को मिल रहा है.
अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा गुर्जरों के आंदोलन का असर जनपद मथुरा में भी देखने को मिल रहा है. जहां कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी देते हुए स्टेशन मैनेजर जेपी मीणा ने बताया कि 1 नवंबर से जो गुर्जर आंदोलन चालू हुआ है, उसकी वजह से डब्ल्यू सी आर के बयाना और हिंडौन के बीच में गुर्जरों ने धरना देकर रेलवे लाइन को अवरुद्ध किया है. उसकी वजह से 1 तारीख को तीन गाड़ियां डाइवर्ट की गई थीं. राजधानी 2952, अगस्त क्रांति 2954 और पश्चिम एक्सप्रेस 2926 यह तीनों गाड़ी आगरा-झांसी होते हुए चलाई गई थीं.
आज यानि सोमवार को एक गाड़ी को डायवर्ट किया गया है. 2904 को यह भी आगरा-झांसी होते हुए गई है. यात्रियों के लिए बकायदा अनाउंसमेंट किया गया था. किसी भी पैसेंजर को कोई समस्या नहीं हुई है. यहां गुर्जर आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा आंदोलन के चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मथुरा होते हुए कोटा की ओर जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. मथुरा होते हुए जाने वाली 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इस वजह से मेवाड़ एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति, नंदा देवी, पश्चिम एक्सप्रेस, इंदौर इंटरसिटी और राजधानी जैसी गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर उनको गनतब्य तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं गुर्जर आंदोलन के चलते मथुरा जंक्शन पर यात्री नहीं पहुंच रहे हैं और स्टेशन परिसर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.