मथुराः एक जून से ट्रेनों के संचालन को लेकर मथुरा जंक्शन पर रेल प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार से 10 ट्रेनों की आवाजाही को लेकर रेल प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ पूरी तरह से मुस्तैद है. जंक्शन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे और सैनिटाइजर की व्यवस्था पूरी कर दी गई है. दोपहर बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
वैश्विक महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा लोगों की आवाजाही के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. मथुरा जंक्शन पर 10 ट्रेनें जोड़ी में अप और डाउन के तौर पर रुकेगी. प्रमुख ट्रेनों में गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गुजरात क्रांति, गोवा एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और निजामुद्दीन एक्सप्रेस शामिल है.
इसे भी पढ़ें- टिड्डियों के आक्रमण को लेकर पूरी तरह तैयार मथुरा प्रशासन
स्टेशन प्रबंधक जेपी मीणा ने बताया कि एक जून से ट्रेनों के संचालन को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. यात्रियों की आवाजाही के लिए एक नंबर प्लेटफार्म से एंट्री और दो नंबर प्लेटफार्म से निकासी द्वार बनाया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि समय से पूर्व जंक्शन परिसर पहुंचे.