ETV Bharat / state

नगर निगम की लापरवाही: खुले नाले में गिरे तीन युवक, दो बहे, एक को बचाया गया

मथुरा नगर निगम की लापरवाही मंगलवार को तीन युवकों पर भारी पड़ गई. यहां बीती रात तीन युवक सड़क पर जलभराव के कारण खुले नाले में गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक युवक को बचा लिया, लेकिन दो युवक नाले में बह गए, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला पाया है. पुलिस दोनों युवकों को खोजने का प्रयास कर रही है.

खुले नाले में गिरे तीन युवक
खुले नाले में गिरे तीन युवक
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:38 AM IST

मथुरा: नगर निगम की लापरवाही के कारण जिले के कैलाश नगर इलाके में दो युवकों के ऊपर मौत का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल यहां जलभराव के कारण बाइक सवार तीन युवक खुले नाले में गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो युवकों नाले में बह गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका.


दरअसल, मंगलवार को जनपद मथुरा में कई घंटों तक बारिश हुई थी, जिसके चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. इस बीच मंगलवार रात बाइक सवार तीन युवक थाना कोतवाली नगर के कैलाश नगर के पास से गुजर रहे थे. लेकिन, जलभराव के कारण युवकों को वहां मौजूद गहरा नाला नहीं दिखा. नाला खुला होने के कारण तीनों युवक गहरे नाले में जा गिरे. इधर, युवकों को नाले में गिरते देख आस-पास के लोगों ने हिम्मत कर तीनों युवकों में से एक युवक को सकुशल बचा लिया. लेकिन, दो युवक नाले में बह गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान युवकों की बाइक तो नाले से बरामद हो गई, लेकिन नाले में बहे दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं सका.

खुले नाले में गिरे तीन युवक

हादसों को दावत दे रहे खुले नाले

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम की तरफ से बारिश के कारण होने वाले जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं. जिसके कारण बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो जाता है. जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उधर, नगर निगम की उदासीनता के चलते जनपद में विभिन्न गहरे नाले खुले पड़े हुए हैं जो खुलेआम हादसों को न्योता देते हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाइक मिली, लेकिन दोनों युवकों का सुराग नहीं मिला
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाइक मिली, लेकिन दोनों युवकों का सुराग नहीं मिला

इसे भी पढ़ें : बारिश बनी मौत की वजह, निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत

मथुरा: नगर निगम की लापरवाही के कारण जिले के कैलाश नगर इलाके में दो युवकों के ऊपर मौत का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल यहां जलभराव के कारण बाइक सवार तीन युवक खुले नाले में गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो युवकों नाले में बह गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका.


दरअसल, मंगलवार को जनपद मथुरा में कई घंटों तक बारिश हुई थी, जिसके चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. इस बीच मंगलवार रात बाइक सवार तीन युवक थाना कोतवाली नगर के कैलाश नगर के पास से गुजर रहे थे. लेकिन, जलभराव के कारण युवकों को वहां मौजूद गहरा नाला नहीं दिखा. नाला खुला होने के कारण तीनों युवक गहरे नाले में जा गिरे. इधर, युवकों को नाले में गिरते देख आस-पास के लोगों ने हिम्मत कर तीनों युवकों में से एक युवक को सकुशल बचा लिया. लेकिन, दो युवक नाले में बह गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान युवकों की बाइक तो नाले से बरामद हो गई, लेकिन नाले में बहे दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं सका.

खुले नाले में गिरे तीन युवक

हादसों को दावत दे रहे खुले नाले

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम की तरफ से बारिश के कारण होने वाले जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं. जिसके कारण बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो जाता है. जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उधर, नगर निगम की उदासीनता के चलते जनपद में विभिन्न गहरे नाले खुले पड़े हुए हैं जो खुलेआम हादसों को न्योता देते हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाइक मिली, लेकिन दोनों युवकों का सुराग नहीं मिला
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाइक मिली, लेकिन दोनों युवकों का सुराग नहीं मिला

इसे भी पढ़ें : बारिश बनी मौत की वजह, निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.