मथुरा: पूरे देश में सक्रिय होकर आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर युवकों से मोटी रकम ठगने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग पूरे भारत में सक्रिय होकर ऐसे युवकों को चिन्हित करता था, जो फौज में भर्ती होना चाहते थे. युवकों को चिन्हित कर उनसे आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर गैंग के सदस्य मोटी रकम ठगते थे. साथ ही उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र और अन्य पेपर देकर गैंग के सदस्य रफूचक्कर हो जाते थे. मथुरा पुलिस को आर्मी इंटेलिजेंटस द्वारा इस संबंध में सूचना दी गई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में एक ऐसा गैंग ऑपरेट हो रहा है, जो नौजवानों को आर्मी में लगवाने के बहाने ठगता है. वह उनसे पैसे ऐंठता है. इस गैंग के तार उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा से भी जुड़े हुए हैं. यहां के नौजवानों को भी ठगा जा रहा है.
इस संबंध में लगातार सूचनाएं जुटाई गई और पीड़ित द्वारा जनपद मथुरा के थाना फरह में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. मथुरा में इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम सोनू, सुभाष और शरद हैं. इनके द्वारा यहां पर नौजवानों को चिन्हित किया जाता था और आर्मी में उन्हें लगवाने के बहाने उनसे पैसा ठगा जाता था. युवकों को फर्जी प्रमाण पत्र नियुक्ति पत्र दे दिया जाता था. देश के विभिन्न क्षेत्रों में नौजवानों के साथ फर्जीवाड़ा किया जाता था.
इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके आगे तार जिन लोगों से जुड़े हुए हैं, उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है. उनके भी नाम सामने आ रहे हैं. पैसों का ट्रांजैक्शन जो बैंक अकाउंट के माध्यम से हुआ है, उसकी भी जानकारी की जा रही है. विभिन्न प्रदेशों से भी टीम भेजकर के इनके अन्य गैंग मेंबर की अरेस्टिंग के प्रयास किए जा रहे हैं.
मथुरा पुलिस की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा मेरी आप सभी के माध्यम से अपने जनपद मथुरा के नौजवानों से अपील है कि यदि आपके साथ भी इस तरह की कोई धोखाधड़ी हुई है, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें. इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि आगे जो भी नौजवान फौज में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं, वह प्रमाणित प्रक्रिया को फॉलो करें. सही तरीके से आर्मी में भर्ती होकर अपना सपना साकार करें. ऐसे किसी भी धोखेबाज या फर्जी फर्जीवाड़े की बातों में न आएं.
पढ़ें- पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले 7 गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी