मथुरा: बीते रविवार को जनपद के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत सतोहा गांव के नजदीक राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी और एक महिला अधिवक्ता द्वारा राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अधिवक्ता के पति का ट्रांसफर कराने की एवज में एक लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा गया था. इसके बाद महिला अधिवक्ता की कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा जमकर पिटाई की गई थी. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को एक युवक द्वारा अपनी सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया गया था, जिसके बाद अनुराग गोस्वामी द्वारा युवक को धमकी दिए जाने पर युवक ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
कोरोना काल के प्रभाव के चलते जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शासन प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को सभी गाइडलाइन का पालन करने की हर प्रकार से अपील की जा रही है. इसके बावजूद बीते रविवार को जनपद मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत सतोहा गांव के नजदीक राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन की और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. ज्यादातर लोगों ने मुंह पर मास्क का भी प्रयोग नहीं किया था और भीड़ कार्यक्रम में खचाखच भरी हुई थी. इसकी सूचना शासन प्रशासन को लगी तो आयोजकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया.
वहीं सोशल मीडिया पर भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी, जिसमें सुनील हिंदुत्व महोली नाम के युवक ने अपने सोशल अकाउंट से इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी गई. आरोप है कि राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी द्वारा इस पोस्ट का विरोध करते हुए सुनील हिंदुत्व महोली के सोशल अकाउंट पर धमकियां देनी शुरू कर दी गईं. साथ ही मथुरा प्रशासन के एसपी तक को धमकियां दी गई. इस संबंध में सुनील हिंदुत्व महोली ने राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.