मथुरा: पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस लॉकडाउन में चोर जमकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मानागढ़ी में केनरा बैंक की शाखा में चोरी की कोशिश की गई. हालांकि चोरों द्वारा चोरी का यह प्रयास असफल रहा.
आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी में एक चोर बैंक में घुसते हुए कैद हुआ है. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है.
एसपी देहात श्रीचंद ने बताया कि बैंक के निरीक्षण करने के बाद नौहझील पुलिस को तत्काल खुलासे के निर्देश दिए .सीसीटीवी में एक युवक कैद हुआ है. इसी सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान कराई जा रही है. बैंक मैनेजर ब्रजराज सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.