ETV Bharat / state

मथूरा: परचून की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नकदी और माल पर किया हाथ साफ - mathura thieves stealing

यूपी के मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में राजकुमार ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर दुकान की दीवार व झीना तोड़कर भीतर प्रवेश कर गए. उसके बाद दुकान में रखे करीब तीन लाख बीस हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सामान लेकर फरार हो गए.

परचून की दुकान में लाखों की चोरी.
परचून की दुकान में लाखों की चोरी.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:30 PM IST

मथुरा : जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर आए दिन कहीं न कहीं घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हाईवे थाना क्षेत्र के पन्ना पोखर के अपना नगर में देखने को मिला है. जहां चोरों ने राजकुमार ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान को निशाना बनाया है. चोर दुकान की दीवार व झीना तोड़कर भीतर प्रवेश कर गए. उसके बाद दुकान में रखे करीब तीन लाख बीस हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सामान लेकर फरार हो गए.

दरअसल, राजकुमार नामक शख्स की राजकुमार ट्रेडिंग नाम की कंपनी एक परचून की दुकान है. जिसमें रात को अज्ञात चोर दुकान की दीवार और झीना तोड़कर प्रवेश कर गए. उसके बाद करीब 9 लाख रुपए के सामान और तीन लाख बीस हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. राजकुमार को घटना की जानकारी तब हुई जब आसपास के लोगों ने राजकुमार को फोन कर सूचित किया. सूचना मिलते ही राजकुमार के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में वो अपनी दुकान पर पहुंचे. दुकान का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद राजकुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

आप को बता दें कि जिले में आए दिन चोर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. हर दिन जिले में लाखों रुपए की चोरी की सूचनाएं मिल रही हैं. ऐसा लग रहा है कि चोरों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. अब देखना है पुलिस कितना जल्द उन चोरों को गिरफ्तार कर पाती है.

मथुरा : जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर आए दिन कहीं न कहीं घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हाईवे थाना क्षेत्र के पन्ना पोखर के अपना नगर में देखने को मिला है. जहां चोरों ने राजकुमार ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान को निशाना बनाया है. चोर दुकान की दीवार व झीना तोड़कर भीतर प्रवेश कर गए. उसके बाद दुकान में रखे करीब तीन लाख बीस हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सामान लेकर फरार हो गए.

दरअसल, राजकुमार नामक शख्स की राजकुमार ट्रेडिंग नाम की कंपनी एक परचून की दुकान है. जिसमें रात को अज्ञात चोर दुकान की दीवार और झीना तोड़कर प्रवेश कर गए. उसके बाद करीब 9 लाख रुपए के सामान और तीन लाख बीस हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. राजकुमार को घटना की जानकारी तब हुई जब आसपास के लोगों ने राजकुमार को फोन कर सूचित किया. सूचना मिलते ही राजकुमार के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में वो अपनी दुकान पर पहुंचे. दुकान का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद राजकुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

आप को बता दें कि जिले में आए दिन चोर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. हर दिन जिले में लाखों रुपए की चोरी की सूचनाएं मिल रही हैं. ऐसा लग रहा है कि चोरों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. अब देखना है पुलिस कितना जल्द उन चोरों को गिरफ्तार कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.