मथुरा: मथुरा के वृंदावन में एटीएम बदलकर वृद्ध और महिलाओं को चूना लगाने वाले दिल्ली के रहने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे पिछले 6 महीने से वृंदावन में एटीएम बदलकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन से अधिक एटीएम बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है. वृंदावन में हर रोज भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं, जिनको आरोपी लगातार शिकार बना रहे थे.
क्या है पूरा मामला
धर्म नगरी वृंदावन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी वृंदावन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के रुपये पार करने वाले दो युवकों गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अटल्ला चुंगी से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके हवाले से आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.
ये दोनों आरोपियों की शिनाख्त दिल्ली निवासी सोनू और विक्की शर्मा के रूप में हुई है. दोनों युवकों ने कुबूल किया है कि उन्होंने करीब 6 माह से लोगों को विशेषकर वृद्धों को अपनी बातों में फंसाकर व उनके एटीएम कार्ड बदलकर अब तक करीब 2 लाख 80 हजार की कमाई कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - सो रहे युवक को गोली मारी, जानें फिर क्या हुआ..
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने बताया कि वृंदावन में एटीएम बदलकर दूसरों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला संज्ञान में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एटीएम चेकिंग को एक विशेष टीम को लगा दिया. इसी दौरान संदिग्धों पर पुलिस की नजर पड़ी, जो वृद्ध और महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर एटीएम बदल उनके खाते से रुपये निकाल लिया करते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप