मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मंडी समिति के सचिव ने मंडी में प्रवेश करने वालों के लिए थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य कर दिया है. मंडी सचिव ने एक कर्मचारी को मंडी समिति के गेट पर थर्मल स्कैनिंग के काम पर लगा रखा है, जो प्रत्येक व्यक्ति को मंडी में प्रवेश करने से पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. इसके बाद ही किसी भी व्यक्ति को मंडी परिसर में आने की अनुमति मिल पा रही है.
मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि मंडी परिसर और गल्ला मंडी परिसर दैनिक आपूर्ति की आवश्यक चीजें हैं. इसी के दृष्टिगत मंडी में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को आने की अनुमति है. किसी भी व्यक्ति का तापमान अधिक आता है, तो पुलिस को सूचना देकर तत्काल उस व्यक्ति को उपचार के लिए भिजवाया जाएगा.
आपको बता दें कि हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनाज, फल और सब्जी मंडी स्थित है. इसमें रोजाना भारी संख्या में लोग अपनी-अपनी जरुरतों वाले सामान को लेने के लिए पहुंचते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मंडी सचिव सुनील शर्मा द्वारा मंडी में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य कर दिया गया है.