ETV Bharat / state

धर्म नगरी वृंदावन के जंगलों में नर तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप

मथुरा के वृंदावन की अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत अहिल्यागंज खादर में रविवार शाम को एक तेंदुए का शव मिला. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

नर तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप
नर तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 10:10 PM IST

मथुराः जिले के थाना वृंदावन की अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत अहिल्यागंज खादर में रविवार शाम को एक नर तेंदुआ का शव मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल लाइन स्थित वन विभाग के कार्यालय भेज दिया है. सीओ वन मेघराज शर्मा के मुताबिक ग्रामीणों से धौरैरा-अहिल्यागंज के जंगल में मृत तेंदुआ पड़ा होने की सूचना मिली.

वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को 2-3 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया है. जो देखने में करीब डेढ़-दो साल का प्रतीत होता है. साथ ही इस संरक्षित वन्य प्राणी के मध्यप्रदेश या राजस्थान के वन क्षेत्र से यमुना किनारे होते हुए यहां पहुंचने एवं उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने का प्रयास करने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी वन विभाग मेघराज शर्मा ने बताया कि हमको जैसे ही जानकारी मिली अहिल्यागंज धौरैरा के जंगलों में जीव आ गया है. हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची. खादर में हम काफी देर से इसे तलाश रहे थे. काफी देर बाद हम यहां पहुंचे तो लेपर्ड तेंदुआ जो है वह मिला है. उसको हमारे द्वारा अपनी कस्टडी में ले लिया गया है. इसकी उम्र डेढ़ से 2 साल के बीच की होगी.

इसकी मौत किन कारणों से हुई अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक तेंदुआ नर है इस क्षेत्र में इस तरह के जीव नहीं हैं. लेकिन फिर भी यह कहां से आया कैसे आया यह जांच का विषय है. यमुना जी पास में हैं, हो सकता है यह यमुना से आ गया हो. निश्चित रूप से इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. लेकिन पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौरैरा-अहिल्यागंज के जंगल में एक नर तेंदुए का शव जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम ने नर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी. वन विभाग के अनुसार क्षेत्र में इस तरह के जीव नहीं है. यमुना के माध्यम से संभवतः तेंदुआ इस क्षेत्र में पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बवाल, कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा

ऐसा हो सकता है जब क्षेत्र के लोगों ने तेंदुए को देखा तो उसकी हत्या कर दी गई और शव को मिट्टी के नीचे दफनाने का प्रयास किया गया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई. मामले की जांच की जा रही है मामले में निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मथुराः जिले के थाना वृंदावन की अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत अहिल्यागंज खादर में रविवार शाम को एक नर तेंदुआ का शव मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल लाइन स्थित वन विभाग के कार्यालय भेज दिया है. सीओ वन मेघराज शर्मा के मुताबिक ग्रामीणों से धौरैरा-अहिल्यागंज के जंगल में मृत तेंदुआ पड़ा होने की सूचना मिली.

वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को 2-3 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया है. जो देखने में करीब डेढ़-दो साल का प्रतीत होता है. साथ ही इस संरक्षित वन्य प्राणी के मध्यप्रदेश या राजस्थान के वन क्षेत्र से यमुना किनारे होते हुए यहां पहुंचने एवं उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने का प्रयास करने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी वन विभाग मेघराज शर्मा ने बताया कि हमको जैसे ही जानकारी मिली अहिल्यागंज धौरैरा के जंगलों में जीव आ गया है. हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची. खादर में हम काफी देर से इसे तलाश रहे थे. काफी देर बाद हम यहां पहुंचे तो लेपर्ड तेंदुआ जो है वह मिला है. उसको हमारे द्वारा अपनी कस्टडी में ले लिया गया है. इसकी उम्र डेढ़ से 2 साल के बीच की होगी.

इसकी मौत किन कारणों से हुई अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक तेंदुआ नर है इस क्षेत्र में इस तरह के जीव नहीं हैं. लेकिन फिर भी यह कहां से आया कैसे आया यह जांच का विषय है. यमुना जी पास में हैं, हो सकता है यह यमुना से आ गया हो. निश्चित रूप से इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. लेकिन पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौरैरा-अहिल्यागंज के जंगल में एक नर तेंदुए का शव जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम ने नर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी. वन विभाग के अनुसार क्षेत्र में इस तरह के जीव नहीं है. यमुना के माध्यम से संभवतः तेंदुआ इस क्षेत्र में पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बवाल, कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा

ऐसा हो सकता है जब क्षेत्र के लोगों ने तेंदुए को देखा तो उसकी हत्या कर दी गई और शव को मिट्टी के नीचे दफनाने का प्रयास किया गया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई. मामले की जांच की जा रही है मामले में निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.