मथुरा: जनपद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार रात चोरों ने भाजपा नेता के घर को निशाना बनाते हुए घर से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर में स्थित बैंक कॉलोनी के रहने वाले भाजपा नेता पन्नालाल गौतम के अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि पूरे परिवार को कमरे में बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोर घर से रिवाल्वर, नकदी और लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह परिवार के सदस्यों ने खुद को कमरे में बंद पाया. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को फोन कर मामले की जानकारी दी. जिसपर स्थानीय लोगों ने परिवार को कमरे से बाहर निकाला. तक जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस, अब 5 अगस्त को होगी सुनवाई
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि भाजपा नेता पन्नालाल गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया है. साथ ही मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप