मथुराः राजस्थान से एक युवक मथुरा जिले के एक गांव में हो रही शादी में शामिल होने आया था. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव गोवर्धन के कुंड के पास बैठा हुआ मिला. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के दो साथियों को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.
दरअसल, राजस्थान के इकरन गांव का रहने वाला (25) सोनू अपने गांव के एक युवक की शादी में राजस्थान से जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आन्योर गांव में आया हुआ था. सोमवार की सुबह सोनू के परिजनों को फोन द्वारा जानकारी मिली कि सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.
पढ़ेंः सपा का हाथ, आतंकवादियों के साथ: अनुराग ठाकुर
परिजनों को मिली जानकारी के अनुसार सोनू ने विगत रात्रि 11:00 बजे खाना खाया था. जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. सुबह सोनू का शव गोवर्धन कुंड के पास एक पेड़ से सट कर बैठा हुआ मिला. परिजनों ने सोनू की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने गांव से सोनू के साथ आए उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
सोनू के परिजन बबलू ने बताया कि सोनू राजस्थान से गांव के ही रहने वाले एक युवक की शादी में आया था. यहां वह 11:00 बजे खाना खाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया . काफी खोजबीन करने के बाद उसका शव एक पेड़ के पास बैठा हुआ मिला.
परिजनों ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी के द्वारा उसकी हत्या कर उसके शव को वहां बैठा दिया. फिलहाल पुलिस को तहरीर दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर सोनू की मौत कैसे हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप