मथुरा: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में नेताओं की बयानबाजी जारी है. एक तरफ 'द केरल स्टोरी' मूवी को लेकर, वहीं दूसरी तरफ बजरंग बली पर बयानबाजी जारी है. जिसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस पूर्व विधान मंडल के नेता प्रदीप माथुर ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम और हनुमान जी का ठेका बीजेपी वालों ने लिया है. देश में जब भी चुनाव आते हैं, उसी समय सांप्रदायिक दंगे और ध्रुवीकरण की राजनीति भारतीय जनता पार्टी करती है.
कांग्रेस प्रदेश विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कहीं भी चुनाव होते हैं, भारतीय जनता पार्टी ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक दंगे की बात करती है. केरल में विधानसभा का चुनाव होना है. उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 'द केरल स्टोरी' मूवी सिनेमाघरों में रिलीज करा दी. भारतीय जनता पार्टी आखिर क्या दिखाना चाहती है. केरल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है. वहां सौ फीसदी लोग शिक्षित हैं. लेकिन पड़ोस के राज्य में चुनाव होने वाला है. इसलिए बीजेपी माहौल खराब करना चाहती है. अगर माहौल खराब होगा, तो बीजेपी को फायदा होगा.
'द केरल स्टोरी' मूवी को बीजेपी शासित राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं, कांग्रेस शासित राज्य में मूवी पर बैन लगाया गया है. विपक्षी नेता 'द केरल स्टोरी' मूवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मूवी का प्रचारक बताते हुए बयान दे रहे हैं, जो मूवी देखने की बात कर रहे हैं. जिन प्रदेशों में 'द केरल स्टोरी' मूवी को बैन किया गया है, वहां प्रदेश की सुरक्षा को लेकर फैसला लिया गया है. अगर कहीं भी स्थिति बिगड़ती है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रदेश की होगी. इसलिए इस तरह की मूवी पर बैन प्रदेश की सरकार का फैसला है.
कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बजरंग बली को लेकर चौतरफा राजनीतिक गलियारों में बयान जारी है. दूसरी तरफ बजरंग दल संगठन द्वारा बजरंग बली को अपना आराध्य बताते हुए देश भर मे हनुमान जी के मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. प्रदीप माथुर ने बताया कि देश का दुर्भाग्य है. जब भी चुनाव आते हैं. उसी समय भारतीय जनता पार्टी ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक की राजनीति करती है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है. इस वजह से 'द केरल स्टोरी' मूवी को रिलीज किया गया. उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में दंगा हुआ है. उसका फायदा बीजेपी को हुआ है. दूसरा कारण बजरंग बली को लेकर है. भगवान राम और बजरंग बली सबके हैं. सब लोग इन को मानते हैं. क्या बीजेपी ने भगवान का ठेका ले रखा है ? भगवान राम और बजरंग बली इन्हीं लोगों के हैं. कोई पूजा भी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि वह भगवान राम और बजरंग बली के पुजारी हैं.