मथुरा : सेना में जवानों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा कर उसका वीडियो वायरल करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने अब चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. तेज बहादुर यादव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.
तेज बहादुर यादव ने फैसला किया है कि वह लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. तेज बहादुर यादव उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने सेना में मिलने वाले खाने को लेकर न केवल सवाल उठाए थे बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया था. जिसके बाद इन्हें अनुशासनहीनता मानते हुए 2017 में बर्खास्त किया था.
वृंदावन आए तेज बहादुर यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. मैं भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुनाव लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार का मामला उठाया, लेकिन मुझे बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर वोट मांगे थे, लेकिन देश से भ्रष्टाचार तो कम नहीं हुआ बल्कि आवाज उठाने वालों को दबाया गया.