मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनरल गंज पर स्थित प्राथमिक विद्यालय कमला नेहरू में इन दिनों बच्चे बंदरों का दहशत देखने को मिल रहा है. बंदर कई बार बच्चों के ऊपर हमला कर उन्हें काट कर गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं. विद्यालय प्रशासन ने नगर निगम से बंदरों के आतंक की शिकायत की, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बच्चों के साथ-साथ विद्यालय में पढ़ाने वाले टीचर भी बंदरों के आतंक के चलते खासा दहशत में हैं. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधारानी ने बताया कि कई दफा नगर निगम के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी बंदरों के आतंक की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.