ETV Bharat / state

मथुरा में रेलवे लाइन पर मिली किशोर की सिर कटी लाश, परिजन बोले- तंत्र क्रिया के चलते की गई हत्या - मथुरा में किशोर की हत्या

मथुरा के राया इलाके में रेलवे लाइन पर एक किशोर की सिर कटी लाश मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने तंत्र क्रिया में किशोर की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

मथुरा में किशोर की सिर कटी लाश मिली.
मथुरा में किशोर की सिर कटी लाश मिली.
author img

By

Published : May 6, 2023, 1:44 PM IST

मथुरा में किशोर की सिर कटी लाश मिली.

मथुरा : जिले के राया इलाके में शुक्रवार को रेलवे लाइन पर एक किशोर की सिर कटी लाश मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने तंत्र क्रिया के चलते किशोर की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. किशोर शुक्रवार को घर से निकला था. इसके बाद लौटा नहीं. परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके कुछ घंटे बाद किशोर की लाश मिली. पुलिस हत्या और हादसा समेत सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गुरु नानक नगर के रहने वाले संजू वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा गुरुवार की दोपहर अपने घर से साइकिल लेकर निकला था. उसने घर पर कहा था कि वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए जा रहा है. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर पर पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई.

गुमशुदगी दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद ही परिजनों को जानकारी मिली कि किशोर की सिर कटी लाश राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे फाटक पर पड़ी है. इसके बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी हो गई. परिजनों के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तंत्र विद्या के चलते अभिषेक की हत्या की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

एसपी सिटी ने बताया कि अभी तक सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है कि किशोर साइकिल से अकेले ही जाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. परिजनों के आरोप के एंगल पर भी छानबीन जारी है. रास्ते में लगे अन्य कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मथुरा में गुटखा खाने को लेकर हुए विवाद में बेल्ट से गला घोट कर दी गई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

मथुरा में किशोर की सिर कटी लाश मिली.

मथुरा : जिले के राया इलाके में शुक्रवार को रेलवे लाइन पर एक किशोर की सिर कटी लाश मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने तंत्र क्रिया के चलते किशोर की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. किशोर शुक्रवार को घर से निकला था. इसके बाद लौटा नहीं. परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके कुछ घंटे बाद किशोर की लाश मिली. पुलिस हत्या और हादसा समेत सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गुरु नानक नगर के रहने वाले संजू वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा गुरुवार की दोपहर अपने घर से साइकिल लेकर निकला था. उसने घर पर कहा था कि वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए जा रहा है. काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर पर पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई.

गुमशुदगी दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद ही परिजनों को जानकारी मिली कि किशोर की सिर कटी लाश राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे फाटक पर पड़ी है. इसके बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी हो गई. परिजनों के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तंत्र विद्या के चलते अभिषेक की हत्या की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

एसपी सिटी ने बताया कि अभी तक सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है कि किशोर साइकिल से अकेले ही जाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. परिजनों के आरोप के एंगल पर भी छानबीन जारी है. रास्ते में लगे अन्य कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मथुरा में गुटखा खाने को लेकर हुए विवाद में बेल्ट से गला घोट कर दी गई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.