ETV Bharat / state

मथुरा: मनचले ने चलती स्कूटी से युवती को खींचा, गिरकर घायल - molestation case in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मनचलों ने स्कूटी सवार युवती को निशाना बनाया. छेड़छाड़ की नीयत से एक युवक ने युवती की शर्ट पकड़कर चलती स्कूटी से खींच लिया. युवती की स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे वो घायल हो गई.

mathura news
मथुरा में चलती स्कूटी से युवती को खींचा.
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:57 AM IST

मथुरा: महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए सरकार भले ही कदम उठा रही हो, लेकिन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आया है. यहां एक मनचले ने सरेराह स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसे स्कूटी से खींचने की कोशिश की, जिससे युवती गिरकर घायल हो गई. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते सीओ

दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र में एक युवती स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी. मोटरसाइकिल पर जा रहे मनचले ने स्कूटी सवार युवती पर भद्दे कमेंट करते हुए उसकी शर्ट पकड़कर खींच लिया, जिसके बाद युवती सड़क पर कई मीटर तक घिसटती चली गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि प्रदीप नाम के युवक ने युवती से छेड़छाड़ की नीयत से धक्का देकर गिरा दिया. पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

मथुरा: महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए सरकार भले ही कदम उठा रही हो, लेकिन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आया है. यहां एक मनचले ने सरेराह स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसे स्कूटी से खींचने की कोशिश की, जिससे युवती गिरकर घायल हो गई. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते सीओ

दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र में एक युवती स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी. मोटरसाइकिल पर जा रहे मनचले ने स्कूटी सवार युवती पर भद्दे कमेंट करते हुए उसकी शर्ट पकड़कर खींच लिया, जिसके बाद युवती सड़क पर कई मीटर तक घिसटती चली गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि प्रदीप नाम के युवक ने युवती से छेड़छाड़ की नीयत से धक्का देकर गिरा दिया. पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.