ETV Bharat / state

मथुरा: नहीं हो रहा स्कूलों का आवंटन, शिक्षकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार - पूर्व शिक्षा मंत्री से लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भारी संख्या में शिक्षक बेसिक शिक्षा कार्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के आवास पर पहुंचे. यहां सभी शिक्षकों ने मदद की गुहार लगाते हुए उनसे मांग की कि उन्हें जल्द स्कूल आवंटन किए जाएं. इस पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे.

former education minister shyam sundar sharma
शिक्षकों ने पूर्व मंत्री से लगाई मदद की गुहार.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 12:28 PM IST

मथुरा: भारी संख्या में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर पूर्व शिक्षा मंत्री श्यामसुंदर शर्मा से गुहार लगाई. शिक्षकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री को आपबीती बताते हुए जानकारी दी कि उन्हें मामूली त्रुटि पर ही होल्ड पर रख दिया गया है और स्कूलों का आवंटन नहीं किया जा रहा है. शिक्षकों की परेशानी को सुनकर पूर्व शिक्षा मंत्री ने जल्द ही शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया.

जनपद में बेसिक शिक्षा की और से 16 अक्टूबर 2020 को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था, लेकिन स्कूल आवंटन पूर्व ही उन्हें होल्ड कर दिया गया. अभ्यर्थियों की छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण स्कूल आवंटन से रोका गया, जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ ली.

अभ्यार्थियों की छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण स्कूल आवंटन नहीं हो सका. इसी को लेकर भारी संख्या में शिक्षकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री श्यामसुंदर शर्मा से मुलाकात कर स्कूल आवंटन कराने की मांग की. शिक्षकों ने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आप सभी की समस्या का समाधान किया जाएगा. जिनको नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन सभी को स्कूल आवंटन किए जाएंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर सभी अभ्यर्थियों और शिक्षकों ने खुशी जताई.

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद स्कूल आवंटन न कर उन्हें होल्ड पर किए जाने से अब शिक्षकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर आएदिन शिक्षक विरोध दर्ज करा रहे हैं.

मथुरा: भारी संख्या में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर पूर्व शिक्षा मंत्री श्यामसुंदर शर्मा से गुहार लगाई. शिक्षकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री को आपबीती बताते हुए जानकारी दी कि उन्हें मामूली त्रुटि पर ही होल्ड पर रख दिया गया है और स्कूलों का आवंटन नहीं किया जा रहा है. शिक्षकों की परेशानी को सुनकर पूर्व शिक्षा मंत्री ने जल्द ही शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया.

जनपद में बेसिक शिक्षा की और से 16 अक्टूबर 2020 को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था, लेकिन स्कूल आवंटन पूर्व ही उन्हें होल्ड कर दिया गया. अभ्यर्थियों की छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण स्कूल आवंटन से रोका गया, जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ ली.

अभ्यार्थियों की छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण स्कूल आवंटन नहीं हो सका. इसी को लेकर भारी संख्या में शिक्षकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री श्यामसुंदर शर्मा से मुलाकात कर स्कूल आवंटन कराने की मांग की. शिक्षकों ने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आप सभी की समस्या का समाधान किया जाएगा. जिनको नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन सभी को स्कूल आवंटन किए जाएंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर सभी अभ्यर्थियों और शिक्षकों ने खुशी जताई.

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद स्कूल आवंटन न कर उन्हें होल्ड पर किए जाने से अब शिक्षकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर आएदिन शिक्षक विरोध दर्ज करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.