मथुरा: राया थाना क्षेत्र मलहे गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुरः एसपी हिमांशु ने निराश्रित बच्चों को बांटीं मिठाइयां-कपड़े, कहा- मन लगाकर करें पढ़ाई
टैंकर और टेंपो में टक्कर हुई है, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. टेंपो में दस सवारी मौजूद थी. पुलिस ने टैंकर को हिरासत में ले लिया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-विजय शंकर मिश्र, सीओ