मथुरा : थाना बरसाना के नंद गांव चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह को अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामले में निलंबित किया है. सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसे एक कार लावारिस अवस्था में मिली थी. उस कार को उसने अपने निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं उसने लावारिस कार के कागज थाने में नहीं दिखाये. जब वह थाने से ट्रांसफर चला गया तो अपने परिचित व्यक्ति को उस गाड़ी को बेचने के लिए बोल दिया. तब जाकर मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया.
अनुशासनहीनता में सब इंस्पेक्टर निलंबित
- नंद गांव चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह को अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया गया.
- आरोपी सब इंस्पेक्टर ने छाता थाना क्षेत्र में तैनाती के दौरान मिली लावारिस कार को अपने उपयोग में ला रहा था.
- वह लावारिस कार i20 थी. जिस पर दिल्ली का नम्बर लिखा हुआ था.
- आरोपी इंस्पेक्टर ने लावारिस गाड़ी की न ही जानकारी दी न ही थाने को सुपुर्द किया.
- थाना छाता से ट्रांसफर होने के बाद सब इंस्पेक्टर ने कार को बेचने के लिए अपने परिचित को कहा. तब पुलिस की इसकी जानकारी हुई.
- पलवल में गाड़ी के कागजात पूरे न होने पर सारा राज सामने आ गया और मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया.