मथुराः यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से कार चलाना दो पुलिस अफसरों को महंगा पड़ गया. बेकाबू कार एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 66 पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें सवार दो दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मथुरा के नौहझील थाना इलाके में ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि दारोगा आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान कार बेकाबू होकर पलट गयी.
रफ्तार ने बरपाया कहर
एसपी देहात श्रीश चंद्र के मुताबिक, सोमवार की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर आगरा के फतेहाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर रॉबिन सिंह विवेचनात्मक कार्रवाई के लिए एक्सप्रेस वे से होकर जा रहे थे. इसी दौरान नौहझील इलाके में एक्सप्रेस वे पर किसी दूसरी गाड़ी ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में रॉबिन सिंह घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. हादसे में एक और दारोगा सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल एक्सिडेंट का मामला दर्ज कर लिया गया है.