मथुरा: नोबेल कोरोनावायरस संक्रमण ने पूरे विश्व के लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले लिया है. हजारों लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे हैं. वहीं कई लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में देश में 21 दिनों के लिए इस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.
मथुरा में भी सरकार के आदेशानुसार जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.
सरकार प्रयास कर रही है कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसी क्रम में सरकार के आदेशानुसार मथुरा प्रशासन द्वारा मथुरा जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि लॉकडाउन का जबसे आदेश हुआ है, तभी से बॉर्डर सील कर दिए गए थे, लेकिन हरियाणा की तरफ से कुछ लोगों का आवागमन जारी था.
रविवार को पुनः केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा सख्ती के जो आदेश प्राप्त हुए हैं. उसी के क्रम में हमारा कोशी बॉर्डर है, जो पलवल के साथ जुड़ता है, गांठोली और मगोर्रा थाने का बॉर्डर भरतपुर के साथ लगता है और बाकी जो जनपद हैं उनके साथ जो हमारे बॉर्डर लगते हैं पूरी तरह सील कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि उन जनपदों के सभी अधिकारियों को इसकी सूचना, संबंध बनाने के लिए भी वार्ता उनसे कर ली गई है. इसके साथ-साथ जो हमारे सिटी के अंदर जो बैरियर लगे हैं, उनको भी पुनः सैनेटाइज किया गया है. कोई व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मथुरा: लॉकडाउन ने बढ़ाई लोगों की समस्या, पैदल ही घर जाने को मजबूर लोग