मथुरा: जिले में वृंदावन नगर निगम के सहयोग से एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पॉलिथीन और प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को पॉलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया.
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत अटला चुंगी से जन जागरूकता रैली निकाली. वहीं रैली के माध्यम से लोगों में स्वच्छता की अलख जगाई. रैली अटला चुंगी से प्रारंभ होकर राधा निवास होती हुई चुंगी चौराहा पर संपन्न हुई.
इसे भी पढ़ें- बरेली: असम से निकली मेगा साइकिल रैली ने दिया सफाई का संदेश
रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लगी हुई थी, जिन पर लिखा हुआ था गंदगी हटाओ बीमारी भगाओ और प्लास्टिक हटाओ प्रदूषण से मुक्ति पाओ. इसी के साथ छात्र-छात्राएं नारे लगाते हुए चल रहे थे और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे.
नुक्कड़ नाटक के संबंध में छात्रा दीक्षा ने महिलाओं से पॉलिथीन का प्रयोग न करने और बाजार में थैला ले जाकर खरीदारी करने की अपील की.
वहीं नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने छोटे दुकानदारों के अलावा बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.