ETV Bharat / state

मथुरा: सेना के जवान के घर में लाखों रुपए की चोरी - theft in mathura

मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र के रहने वाले सेना में जवान के घर से चोरों ने मंगलवार की देर रात लाखों रुपए कैश और जेवर चोरी कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

crime in mathura
शाम को सेना के जवान की कुछ लोगों से हाथापाई हुई थी.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:42 PM IST

मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र में चार बाग कॉलोनी के रहने वाले सेना में जवान के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने लाखों रुपये कैश और लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मंगलवार की देर शाम पीड़ित अपने परिजनों के साथ अपने बड़े भाई के यहां हंसराज कॉलोनी में चले गए थे, जहां रात को वह अपने बड़े भाई के यहां ही रूक गए. बुधवार दोपहर को जब वह अपने घर वापस लौटे, तो उनके होश उड़ गए. घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ था और घर से लाखों रुपए कैश और जेवर गायब थे.

परिवार समेत बड़े भाई के घर गया था जवान

पीड़ित अरुण कुमार के बड़े भाई हंसराज कॉलोनी में रहते हैं. मंगलवार की दोपहर में अरुण कुमार अपने बच्चों और बीवी को अपने बड़े भाई के यहां छोड़ कर आ गए थे. शाम को अपने घर से दूध लेकर वापस अपने बड़े भाई के यहां वापस जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हंसराज कॉलोनी के नजदीक कुछ युवकों और अरुण कुमार का झगड़ा हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद अरुण कुमार और उनका परिवार रात भर अपने बड़े भाई के यहां ही रूक गए. बुधवार दोपहर जब अरुण कुमार और उनका परिवार घर पहुंचा, तो उनके होश उड़ गए. घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ था और घर के बाहर लोहे की रॉड और टूटा हुआ ताला पड़ा हुआ था. अरुण कुमार और उनका परिवार आनन-फानन में घर के अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि आलमारी में रखा हुआ लगभग ढाई लाख रुपए कैश और करीब साढ़े पांच लाख रुपए के जेवर गायब थे.

शाम को सेना के जवान की कुछ लोगों से हाथापाई हुई थी.

शाम को कुछ लोगों से हुई थी हाथापाई

लूट का शिकार अरुण कुमार ने हाइवे थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत की. वहीं अरुण कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चोरी पर कहा कि जिन लोगों ने मेरे साथ हाथापाई की. उन लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा. उन लोगों को पता था कि हमारे घर पर कोई नहीं है और वह रात भर हम लोगों से झगड़ा करते रहे हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे.

मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र में चार बाग कॉलोनी के रहने वाले सेना में जवान के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने लाखों रुपये कैश और लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मंगलवार की देर शाम पीड़ित अपने परिजनों के साथ अपने बड़े भाई के यहां हंसराज कॉलोनी में चले गए थे, जहां रात को वह अपने बड़े भाई के यहां ही रूक गए. बुधवार दोपहर को जब वह अपने घर वापस लौटे, तो उनके होश उड़ गए. घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ था और घर से लाखों रुपए कैश और जेवर गायब थे.

परिवार समेत बड़े भाई के घर गया था जवान

पीड़ित अरुण कुमार के बड़े भाई हंसराज कॉलोनी में रहते हैं. मंगलवार की दोपहर में अरुण कुमार अपने बच्चों और बीवी को अपने बड़े भाई के यहां छोड़ कर आ गए थे. शाम को अपने घर से दूध लेकर वापस अपने बड़े भाई के यहां वापस जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हंसराज कॉलोनी के नजदीक कुछ युवकों और अरुण कुमार का झगड़ा हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद अरुण कुमार और उनका परिवार रात भर अपने बड़े भाई के यहां ही रूक गए. बुधवार दोपहर जब अरुण कुमार और उनका परिवार घर पहुंचा, तो उनके होश उड़ गए. घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ था और घर के बाहर लोहे की रॉड और टूटा हुआ ताला पड़ा हुआ था. अरुण कुमार और उनका परिवार आनन-फानन में घर के अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि आलमारी में रखा हुआ लगभग ढाई लाख रुपए कैश और करीब साढ़े पांच लाख रुपए के जेवर गायब थे.

शाम को सेना के जवान की कुछ लोगों से हाथापाई हुई थी.

शाम को कुछ लोगों से हुई थी हाथापाई

लूट का शिकार अरुण कुमार ने हाइवे थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत की. वहीं अरुण कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चोरी पर कहा कि जिन लोगों ने मेरे साथ हाथापाई की. उन लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा. उन लोगों को पता था कि हमारे घर पर कोई नहीं है और वह रात भर हम लोगों से झगड़ा करते रहे हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.