मथुरा: जिले के मांट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मांट मूला गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक बंद मकान से एक महिला का बिजली के तारों से बंधा हुआ शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी तब हुई जब आस-पास के लोगों को मकान से बदबू आने लगी. उन लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला की हत्या करने से पूर्व उसे बेरहमी से टॉर्चर किया गया है. महिला के पैरों पर करंट से झुलसने के भी काफी निशान थे. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का शिनाख्त करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेः मथुरा: महिला का शव बम्बे में मिला तैरता, हत्या की आशंका
पुलिस ने जब मकान में छानबीन की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान डॉली उर्फ विपिन निषाद का है. लोगों ने बताया कि वह पिछले 7-8 दिन से लापता है. लोगों की ओर से कयास लगाया जा रहा था कि यह उसकी पत्नी है. जब मकान स्वामी के रिश्तेदारों को बुलाया गया तो रिश्तेदारों ने इसकी पहचान स्मृति पत्नी डोली उम्र 25 वर्षीय के रुप में की. मौके पर फॉरेंसिक टीम (forensic team) और एसपी देहात भी पहुंच गए.
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट मूला गांव में एक महिला स्मृति का शव बरामद हुआ है. शव के हाथ-पैर बंधे हुए हैं.
शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभियोग पंजीकृत करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. इसके बाद भी मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप