मथुराः वृंदावन के लोग काफी समय से बंदरों के आतंक से परेशान हैं. उन्होंने कई बार शासन-प्रशासन से बंदरों से मुक्ति दिलाने की मांग की लेकिन अभी तक उन्हें समस्या से निजात नहीं मिली. बंदर कहीं भी किसी पर भी हमला कर उन्हें काटकर चोटिल कर देते हैं. इतना ही नहीं बंदर कीमती सामान भी ले जाते हैं. वहीं, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथन के अनुसार वृंदावन में रहने वाले लोगों ने बंदरों से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है.
वृंदावन में बंदरों के आतंक से बचने के लिए ब्रजवासियों ने प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि सीएम योगी ने कहा था कि बंदरों के आतंक से मुक्ति चाहिए तो हनुमान चालीसा का पाठ करो. इस वजह से उनके कथन के अनुसार यह निर्णय लिया है.
ब्रजवासियों की ओर से इस अभियान की शुरुआत शनिवार को चैतन्य विहार क्षेत्र से की गई, जिसमें नगर के नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. उनका कहना था कि वृंदावन में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन इस समस्या के समाधान का कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
पढ़ेंः एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां गाय-भैंसों के साथ पढ़ते हैं बच्चे
ब्रजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर गौतम ने बताया कि वृंदावन नगर के सभी संभ्रांत नागरिक और कई संगठनों के पदाधिकारी एक मंच पर एकत्रित हुए. सभी ने वृंदावन में बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए सीएम योगी जी के कथन अनुसार संकल्प लिया कि जब तक बंदरों से मुक्ति नहीं मिल जाती, तब तक वृंदावन का हर नागरिक जगह-जगह चौराहे-चौराहे पर मंदिरों पर भवनों पर, घरों पर, मकानों पर, प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेगा.
ब्राह्मण सेवा संघ के संरक्षक चंद्र लाल शर्मा ने बताया कि हनुमान चालीसा के पाठ को करने के बाद भी यदि बंदरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिलती है तो फिर एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा और जनता को एक साथ लेकर के धरना प्रदर्शन आमरण अनशन करेंगे. शासन-प्रशासन की आंखें खोलने के लिए जितने भी हम आंदोलन कर सकते हैं हम सब करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप