मथुराः जिले में वायरल हुआ एक वीडियो, जिसमें युवक खुद को और अपने किसी रिश्तेदार को थाना प्रभारी से प्रताड़ित बता रहा है. कुछ लोगों पर पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने जैसी बात भी युवक वीडियो में कह रहा है. युवक कहता है कि आज वो फुल फॉर्म में आया है और भाटी को सस्पेंड करवा देगा.
वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. युवक गोवर्धन थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है. पूरे मामले की जांच सीओ गोवर्धन को सौंप दी गई है. वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप हुआ है.
सबसे बड़ी बात यह है कि थाने में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आखिर एक शख्स थाना प्रभारी की सीट तक कैसे पहुंच जाता है और हाथ में टोपी लिए इस तरह की बातें कर रहा है. यह एक बड़ा सवाल है? पुलिस की मौजूदगी में जिस तरीके से युवक थाना प्रभारी की सीट पर बैठकर यह कारनामा कर रहा है. वाकई हैरान कर देने वाला है. युवक के आरोपों में कितनी सच्चाई है और उसके रिश्तेदारों के साथ क्या घटना हुई है. यह भी एक जांच का विषय है.
पढ़ेंः-मथुरा में नहीं चला पाएंगे बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा, NGT ने लगाई रोक
युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है. युवक के घर वालों से बात की गई तो उसके घर वालों ने बताया कि युवक मांसिक रूप से विक्षिप्त है. कई बार घर से भाग जाता है. बहुत दिन से गायब था अभी मिला है.
-शलभ माथुर, एसएसपी