मथुरा: सरकारी महकमे में लापरवाह कर्मचारियों की अनिवार्यता के चलते सेवा समाप्ति से हड़कंप मचा हुआ है. मथुरा में नौ पुलिसकर्मियों सेवा समाप्ति की गई है. एसएसपी ने 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए है. सभी पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी, आरक्षी और लिपिक के पद पर तैनात थे.
- पुलिस महकमे में सिपाहियों की सेवा समाप्ति के चलते हड़कंप मचा हुआ है.
- गलत आचरण और अपराधिक प्रवृत्ति के चलते सिपाहियों की जबरन सेवा समाप्ति की जा रही है.
- इसके चलते मथुरा के एसएसपी ने नौ पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्ति के आदेश दिए हैं.
शासन द्वारा जांच कमेटी में नौ पुलिसकर्मी की सेवा समाप्ति के आदेश किए गए हैं. ये सभी गलत आचरण के चलते कार्रवाई की गई है और जिनकी उम्र 50 से ऊपर हो चुकी है. ये पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी, आरक्षी और लिपिक के पद पर तैनात थे. सिपाही पुलिस लाइन और श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में तैनात थे.
- शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक