मथुरा: शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को रंगनाथ मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए. सर्वप्रथम मन्दिर के पश्चिम द्वार पर पूजन हुआ, जिसमें पुरोहित विजय किशोर मिश्र के आचार्यत्व में मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन और समाजसेवी कपिलदेव उपाध्याय ने पूरे विधि-विधान से पूजन अर्चन किया. इसके पश्चात मन्दिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान रंगनाथ का जयघोष किया. मंदिर खुलने के बाद मंदिर प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के नियमानुसार श्रद्धालुओं का तापमान चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश कराया गया. वहीं बिना मास्क के श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भगवान रंगमन्नार के दर्शन कर स्वयं को धन्य किया.
धर्म नगरी वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध रंगनाथ मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं. जैसे ही श्रद्धालुओं को मंदिर के पट खुलने की सूचना मिली तो भारी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने मंदिर पहुंच गए.
मंदिर खुलने की जानकारी देते हुए रंगनाथ मंदिर के पुरोहित विजय किशोर मिश्र ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते प्रशासन का निर्देश के अनुसार 22 मार्च से मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए थे, लेकिन मंदिर के उत्सव वगैरह विधिवत और यथावत यहां पर हुए. भोग, अर्चना इत्यादि सारे कार्य यहां पर संपन्न हुए. अब अनलॉक में सरकार द्वारा काफी चीजों में छूट प्रदान करते हुए मंदिर को भी खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. साथ ही यहां के स्थानीय लोगों, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज, व्यापारी, दुकानदारों द्वारा लगातार मंदिर खोले जाने की मांग की जा रही थी. इसी को दृष्टिगत रखते हुए श्री रंगनाथ मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए आज से खोल दिए गए हैं. जैसा प्रशासन का निर्देश है उसके अनुसार श्रद्धालु भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं.