मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर 9 मई तक बंद करने के आदेश दिया गया है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. शहर के द्वारकाधीश मंदिर और वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर को पहले ही बंद करने के आदेश कर दिए गए थे.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर बन्द
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित किया गया है. हर रोज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. जिसके कारण पुलिसकर्मी और मंदिर के सेवायत कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. इस वजह से मंदिर संस्थान द्वारा 9 मई तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान मंदिर परिसर में ठाकुर जी की सेवा नियमित रुप से चलती रहेगी, लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा.
पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 360 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में अब तक कुल 139 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल एक्टिव केस 1885 हैं.
मथुरा-वृन्दावन के मंदिर बन्द
मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर, श्रीकृष्ण जन्म स्थान और वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर, राधा रमण मंदिर सहित कई मंदिर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अगले कई दिनों तक बंद करने के आदेश किए गए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के मीडिया प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि मंदिर परिसर में हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है.जिसके चलते कोरोना से मंदिर के कर्मचारी भी पॉजिटिव होने लगे हैं. मंदिर संस्थान द्वारा श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर को 9 मई तक बंद रखने के आदेश किये गए हैं. मंदिर के अंदर ठाकुर जी की सेवा नियमित रुप से चलती रहेगी.