ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत - Mathura Raya Police Station Area

यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. अस्पताल ले जाते समय दोनों पिता-पुत्र की रास्ते में ही मौत हो गई.

etv bharat
mathura
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 7:04 PM IST

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के राया कट के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा के लिए रेफर कर दिया. लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के इंग्लास गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शिशुपाल अपने 20 वर्षीय पुत्र हेमंत के साथ बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ जा रहे थे. दोनों जब यमुना एक्सप्रेस-वे के राया कट के नजदीक पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने दोनों पिता-पुत्र को रौंद दिया. पुलिस ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और कार मालिक का पता लगा रही है. उसी के आधार पर कार चालक की तलाश की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के राया कट के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए आगरा के लिए रेफर कर दिया. लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ के इंग्लास गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शिशुपाल अपने 20 वर्षीय पुत्र हेमंत के साथ बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ जा रहे थे. दोनों जब यमुना एक्सप्रेस-वे के राया कट के नजदीक पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने दोनों पिता-पुत्र को रौंद दिया. पुलिस ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और कार मालिक का पता लगा रही है. उसी के आधार पर कार चालक की तलाश की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 20, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.