मथुरा: वृंदावन के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में हृदय परियोजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. इसके चलते मंगलवार को एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा व्यवस्थाओं का निरीक्षक करने वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
- वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में हृदय परियोजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
- इसके चलते मंगलवार को एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा मांठ क्षेत्र के सीओ राकेश कुमार सिंह के साथ वृंदावन पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने संस्था के कर्मचारियों के साथ परिक्रमा मार्ग में लगाए जा रहे कैमरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
- इसके बाद उन्होंने वृंदावन कोतवाली में बनाए गए ऑपरेटिंग रूम से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
- कंपनी के कर्मचारियों ने अशोक कुमार को सीसीटीवी के संबंध में टेक्निकल जानकारी दी.
- एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.