मथुरा: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं पार्टी ने किसी प्रत्याशी का टिकट काटा, तो कहीं उम्मीदवार ने बागी होकर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली. मथुरा में नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान फूट-फूटकर रोए. उन्होंने अपने विरोधियों पर बदनाम करने का आरोप लगया है. दरअसल, कुछ दिन पहले तुलसीराम शर्मा का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिससे हड़कंप मचा गया था.
मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान विरोधियों पर बदनाम करने का आरोप लगाया और फूट-फूट कर रोने लगे. इस दौरान तुलसीराम शर्मा ने कहा सोशल मीडिया पर मेरा वीडियो एड किया गया और उसमें अश्लीलता दिखाई गई. जबकि इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. कुछ लोग हैं जो मुझे बदनाम कर रहे हैं. पिछले दिनों कुछ पत्रकारों के माध्यम से मुझे धमकी भी दिलाई गई. अगर मुझे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार यही लोग होंगे.
मथुरा वृंदावन नगर निगम को लेकर पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा. पार्टी के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी विनोद अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार रावत, निर्दलीय श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज, और समाजवादी पार्टी से तुलसीराम शर्मा के साथ कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: सपा से लड़ रही भाभी ने नाम लिया वापस, बीजेपी के टिकट पर उतरे देवर की जीत तय
यह भी पढ़ें: लखनऊ नगर निगम : टिकट वितरण से नाखुश भाजपा की कई महिला नेताओं ने खोला मोर्चा