मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हॉटस्पॉट एरिया का जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हॉटस्पॉट एरिया में जाकर एसपी और डीएम ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं जानी.
डीएम ने डोर स्टेप सप्लाई के बारे में लोगों से जानकारी हासिल की और लोगों के घरों तक पहुंचाये जा रहे सामान की गुणवत्ता के बारे में भी जाना. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि वृंदावन में दो पॉजिटिव केस आने के बाद एरिया को सील किया गया है. पूरे इलाके में बैरिकेड लगाए गए हैं. कोई भी इस क्षेत्र से न बाहर जा सकता है न ही किसी को अंदर आने दिया जा रहा है. जरूरी सामानों के लिए लोगों को निकलने कि अनुमति है. उन्होंने कहा डॉक्टर्स भी अपना काम कर रहे हैं. उनकी भी इस क्षेत्र में तैनाती की गई है. इसके साथ ही लगातार सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि वे और जिलाधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं और इस दौरान बहुत चीजे संतोषजनक पाई गई हैं. थोड़ी बहुत जो कमियां सामने आई है उन पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. बाकी क्षेत्र में किसी को कोई तकलीफ न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनके घरों तक जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा.