ETV Bharat / state

शराब तस्करों से यारी, 22 पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी - चंंदौली में 20 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

चंदौली एसपी अमित कुमार ने शराब तस्करों से साठगांठ के आरोप में बड़ी विभागीय कार्रवाई करते हुए दो आरक्षियों को निलंबित और 20 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. इस शराब तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. ये कार्रवाई एक शराब तस्कर से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद की गई है.

शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में 22 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज.
शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में 22 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज.
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 11:13 AM IST

चंदौली: शराब तस्करों से साठगांठ के आरोप में एसपी अमित कुमार ने बड़ी विभागीय कार्रवाई की है. तस्करी को बढ़ावा देने में शामिल कंदवा थाने के दो आरक्षियों को निलंबित कर 20 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इस शराब तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

कंदवा थाना पहुंचे एसपी

बता दें कि शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कंदवा थाने में तैनात आरक्षी और शराब तस्कर की रिकॉर्ड हो गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी अमित कुमार शुक्रवार की रात कंदवा थाना पहुंचे और उन्होंने सभी आरक्षियों से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली.

2 आरक्षी सस्पेंड, 20 लाइन हाजिर

शराब तस्कर से सांठगांठ में शामिल दो आरक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि 20 आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें-चंदौली पुलिस के सहयोग से ऐसे होती है शराब तस्करी

शराब तस्कर और आरक्षी के डील का ऑडियो हुआ था वायरल

शुक्रवार को शराब तस्कर और कंदवा थाने में तैनात एक आरक्षी के बीच बातचीत का आडियो वायरल हुआ. इसमें आरक्षी एक लाख रुपये मूल्य की शराब को अपने संरक्षण में बार्डर पार कराने की बात कहा रहा था. वह तस्कर को भरोसा दिला रहा था कि यूपी सीमा में उसकी शराब नहीं पकड़ी जाएगी. वो खुद ज्यादा समय थाने पर ही मौजूद रहता है. भोर में शराब की खेप लेकर आने पर पूरी जिम्मेदारी के साथ बॉर्डर पार करा दिया जाएगा.

गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

एसपी चन्दौली अमित कुमार ने बताया कि ऑडियो सामने आने पर उसकी जांच कराई गई, जिसमें प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने पर दो आरक्षियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि लापरवाही के कारण 20 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी है.

चंदौली: शराब तस्करों से साठगांठ के आरोप में एसपी अमित कुमार ने बड़ी विभागीय कार्रवाई की है. तस्करी को बढ़ावा देने में शामिल कंदवा थाने के दो आरक्षियों को निलंबित कर 20 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इस शराब तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

कंदवा थाना पहुंचे एसपी

बता दें कि शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कंदवा थाने में तैनात आरक्षी और शराब तस्कर की रिकॉर्ड हो गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी अमित कुमार शुक्रवार की रात कंदवा थाना पहुंचे और उन्होंने सभी आरक्षियों से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली.

2 आरक्षी सस्पेंड, 20 लाइन हाजिर

शराब तस्कर से सांठगांठ में शामिल दो आरक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि 20 आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें-चंदौली पुलिस के सहयोग से ऐसे होती है शराब तस्करी

शराब तस्कर और आरक्षी के डील का ऑडियो हुआ था वायरल

शुक्रवार को शराब तस्कर और कंदवा थाने में तैनात एक आरक्षी के बीच बातचीत का आडियो वायरल हुआ. इसमें आरक्षी एक लाख रुपये मूल्य की शराब को अपने संरक्षण में बार्डर पार कराने की बात कहा रहा था. वह तस्कर को भरोसा दिला रहा था कि यूपी सीमा में उसकी शराब नहीं पकड़ी जाएगी. वो खुद ज्यादा समय थाने पर ही मौजूद रहता है. भोर में शराब की खेप लेकर आने पर पूरी जिम्मेदारी के साथ बॉर्डर पार करा दिया जाएगा.

गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

एसपी चन्दौली अमित कुमार ने बताया कि ऑडियो सामने आने पर उसकी जांच कराई गई, जिसमें प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने पर दो आरक्षियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि लापरवाही के कारण 20 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.