मथुरा: फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव धाना जीवा में खेत पर काम कर रहे पति-पत्नी पर गांव के ही दबंगों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें पति बाल-बाल बच गए तो वहीं पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसके चलते पीड़ित बेटा न्याय के लिए भटक रहा है.
क्या है पूरा मामला
- मां की हत्या के बाद पीड़ित बेटा पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.
- बेटे का कहना है कि खेत पर काम कर रहे उसके मां बाप पर गांव के ही रहने वाले दबंगों ने जमीन विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.
- फायरिंग में लड़के के पिता निहाल सिंह बाल-बाल बच गए थे, तो वहीं मां त्रिवेणी की गोली लगने से मौत हो गई थी.
- पुलिस ने पीड़ित बेटे की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले दबंगों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक आरोपी फरार घूम रहे हैं.
- दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों आरोपियों को छोड़ भी दिया.