मथुरा : जिले के थाना वृंदावन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जहां पिता की पिटाई से नाराज बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने से पहले बेटे ने 100 बार क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा था. ताकि हत्या को बड़ी सफाई से बिना सबूत छोड़े अंजाम दिया जा सके.
दिनांक 3 मई 2020 की शाम वृंदावन थाना क्षेत्र के वैष्णो धाम मंदिर के पीछे पुलिस को एक अज्ञात जले हुए शव की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई तो वह मनोज मिश्रा उर्फ आनंद दास, निवासी विनोद बिहार कुंज कालिंदी विहार कॉलोनी थाना वृंदावन के रूप में हुई. पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि मृतक के नाबालिग पुत्र और मृतक की पत्नी श्रीमती कस्तूरी मालिनी ने मिलकर हत्या की थी.
जानकारी के अनुसार बेटा अपने पिता की लगातार पिटाई से नाराज था. छोटी-छोटी बातों पर पिता बेटे और बेटी की पिटाई करता रहता था. जिससे परेशान होकर बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. पिता की हत्या करने से पहले नाबालिग बेटे ने 100 बार क्राइम पेट्रोल देखा था, ताकि वह सफाई से हत्या कर सके. जानकारी के अनुसार, दिनांक 2 मई 2020 को जब मनोज मिश्रा सो रहा था, उसी समय नाबालिग बेटा लोहे की रॉड पिता के सिर पर दे मारी, जिससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद बेटा और पत्नी ने मिलकर मनोज मिश्रा को बोरे में भरकर छत पर रख दिया. देर रात्रि बेटा और पत्नी मनोज मिश्रा के शव को बोरे में भरकर स्कूटी से वैष्णो देवी मंदिर के पीछे जंगलों में ले गए. जहां पहले पहचान मिटाने के उद्देश्य से तेजाब डालकर शव को जला दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.