मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची बांगर नरसिंहपुरम फेस टू कॉलोनी की रहने वाली कई महिलाएं बुधवार को कमिश्नर अनिल कुमार कार्यालय न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. महिलाओं का कहना है कि उन सभी के पति बॉर्डर पर तैनात हैं, जिससे वह घर पर बच्चों के साथ अकेली रहती हैं. वहीं एक दबंग जबरन कॉलोनी से रास्ता निकाल रहा है. जिसके कारण वह बहुत परेशान हैं.
कमिश्नर कार्यालय पहुंची महिलाएं
रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची बांगर नरसिंहपुरम फेस टू कॉलोनी में लगभग 99 फीसदी आर्मी के परिवार रहते हैं. जवान अन्य स्थलों पर तैनात हैं, जिसके चलते उनके परिजन, पत्नी, बच्चे, मां-बाप अकेले घर पर रहते हैं. कॉलोनी के पास में एक दबंग ने कुछ प्लॉट खरीद लिए हैं. दबंग जबरन कॉलोनी में से होकर रास्ता निकाल रहा है.
कमिश्नर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
रास्ता निकालने के चलते वहां दबंगों का आवागमन तेज हो गया है. जवानों की रह रही पत्नियों को असामाजिक तत्व के लोगों से खासा परेशानी हो रही है, जिसके चलते जवानों की पत्नियों ने कई दफा अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की. कहीं कोई कार्रवाई न होने के चलते बुधवार को सभी महिलाएं कमिश्नर कार्यालय पहुंचीं. फिलहाल कमिश्नर ने महिलाओं से शिकायती पत्र ले लिया और दबंगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: पत्नी की वापसी के लिए थाने के चक्कर लगा रहा पति