मथुरा: जनपद के सिविल लाइन पर स्थित जवाहर बाग में 2 जून 2016 को तथाकथित सत्याग्रहियों से जवाहर बाग को खाली कराते समय हिंसा हुई थी. इस हिंसक झड़प में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और थाना अध्यक्ष फरह संतोष यादव सहित 30 लोगों की जान चली गई थी. वहीं जवाहर बाग कांड की चौथी बरसी पर समाजसेवियों ने शहीद हुए दोनों पुलिसकर्मियों की प्रतिमा लगाने की मांग की है.
जवाहर बाग में सत्याग्रहियों ने अतिक्रमण कर रखा था. वहीं पुलिस 2 जून 2016 को सत्याग्रहियों से जवाहर बाग को खाली करा रही थी. इस बीच पुलिस और कथित सत्याग्रहियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और थाना अध्यक्ष फरह संतोष यादव की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने कथित सत्याग्रहियों से जवाहर बाग को खाली करा लिया था.
जवाहर बाग कांड में शहीद हुए दोनों पुलिसकर्मियों की प्रतिमा लगाने के लिए समाजसेवी कई सालों से मांग कर रहे है. लेकिन अभी तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों की प्रतिमा बाग में नहीं लगाई गई है. इस वजह से समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि सरकार ने उस समय भी बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज तक दोनों शहीद हुए पुलिसकर्मियों की प्रतिमा जवाहर बाग में नहीं लग सकी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शहीद हुए दोनों पुलिसकर्मियों की प्रतिमा को जवाहर बाग में जल्द से जल्द लगवाया जाए.