मथुरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से कई लोग प्रभावित हो चुके है. इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी एक योद्धा के रूप में देशवासियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. यहां एक समाजसेवी संस्था ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए कोसी थाने में सैनिटाइजेशन मशीन लगवाई है.
एसपी ने सैनिटाइजेशन मशीन का किया उद्घाटन
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत समाजसेवी संस्था ने जनपद में सैनिटाइजेशन मशीन कोसीकला थाने में लगवाई है. इस मशीन से कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा कर सकते है. एसपी देहात ने कोसीकला थाने में फीता काटकर मशीन का उद्घाटन किया.
इस मशीन से 200 लीटर पानी में 2000 लोगों को एक साथ सैनिटाइज किया जा सकता है. कोसीकला थाना परिसर में लगी सैनिटाइजेशन मशीन जनपद मथुरा की पहली सैनिटाइजेशन मशीन है. इस सैनिटाइजेशन मशीन से पुलिसकर्मी अपनी जान की सुरक्षा कर सकते हैं.
-श्रीचंद, एसपी देहात