मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधा कुंड के पास गो रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने गो तस्करों की गाड़ी रोकने के प्रयास किया, जिस पर गो तस्कर फायरिंग करने लगे. घटना में गो रक्षक दल का कार्यकर्ता राहुल घायल हो गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घायल कार्यकर्ता राहुल ने बताया कि "देर रात सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर गोवंशों को लेकर जा रहे हैं. हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान गो तस्करों ने हमला कर दिया. एक गोली मेरे पैर में आकर लगी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं क्षेत्राधिकारी गोवर्धन रवि कांत पराशर ने बताया कि धीरज कौशिक ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि रात में राधा कुंड में गो तस्करों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने फायर कर दिया. इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है.