मथुरा: जिले में बीते 14 मार्च को सहायक शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा के साथ कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. सहायक शाखा प्रबंधक जिस समय अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर तकरीबन सवा लाख रुपये, मोबाइल, एक टेबलेट और जरूरी कागजात लूट लिए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सहायक शाखा प्रबंधक के साथ लूट
दरअसल, 14 मार्च को सहायक शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा अपना कार्य खत्म कर घर के लिए जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और हथियारों के बल पर डरा-धमकाकर कृष्ण कुमार शर्मा से एक मोबाइल फोन, टेबलेट, जरूरी कागजात और एक बैग सहित तकरीबन सवा लाख रुपये लूट लिए.
बरामद हुआ लूटा हुआ सामान
इसके बाद कृष्ण कुमार शर्मा की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने अर्जुन, नितेश, नहना, रोहित, जितेंद्र, ओम प्रकाश को फरह परखम अछनेरा मोड से गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 72 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, लूटा गया एक मोबाइल, लूटा गया एक टैबलेट , बैग, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस बरामद किया गया है. वहीं अभी एक अभियुक्त फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 14 मार्च 2020 को दोपहर लगभग 1 बजे बेरी कुंज के पास चार अभियुक्तों ने दो बाइक से सहायक शाखा प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार शर्मा के साथ लूट की घटना की थी. इस संबंध में फरह पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, जिसमें एक बाइक इन बदमाशों को संरक्षण देने वाले की है, उसे बरामद किया गया है. अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. अभी एक अभियुक्त जो इस घटना की मुखबिरी में शामिल था, वह फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.