ETV Bharat / state

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह लोग घायल - mathura incident

मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र में एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें छह लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मथुरा में खूनी संघर्ष.
मथुरा में खूनी संघर्ष.
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:55 PM IST

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. महिला के परिजनों ने मजाक कर रहे युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मामले की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हुए हैं. एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

युवकों ने की थी महिला पर अभद्र टिप्पणी

कुछ युवक ट्यूबवेल के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक महिला ट्यूबवेल पर पानी भरने के लिए आई. इस दौरान युवकों ने महिला पर अभद्र टिप्पणी कर दी. महिला ने यह बात परिजनों को बताई. परिजनों ने ट्यूबेल पर बैठे युवकों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में महिला के परिजनों में से भी दो लोग घायल हो गए.

पढ़ें: कार पलटने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल

दोनों पक्षों ने ये दी जानकारी

पहले पक्ष के उदयवीर ने बताया कि हम लोग होली खेल रहे थे. अचानक से कुछ लोग आए और उन्होंने हमारे ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हम 5 लोग थे, जिनमें से तीन लोगों को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के छेदीलाल ने बताया कि मेरी पत्नी ट्यूबवेल पर पानी भरने गई थी. इस दौरान ट्यूबवेल के पास बैठकर 5 लोग शराब पी रहे थे और उन्होंने उस पर अभद्र टिप्पणी की. इसका हम लोगों ने विरोध किया तो यह लोग मारपीट पर उतारू हो गए.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. महिला के परिजनों ने मजाक कर रहे युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मामले की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हुए हैं. एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

युवकों ने की थी महिला पर अभद्र टिप्पणी

कुछ युवक ट्यूबवेल के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक महिला ट्यूबवेल पर पानी भरने के लिए आई. इस दौरान युवकों ने महिला पर अभद्र टिप्पणी कर दी. महिला ने यह बात परिजनों को बताई. परिजनों ने ट्यूबेल पर बैठे युवकों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में महिला के परिजनों में से भी दो लोग घायल हो गए.

पढ़ें: कार पलटने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल

दोनों पक्षों ने ये दी जानकारी

पहले पक्ष के उदयवीर ने बताया कि हम लोग होली खेल रहे थे. अचानक से कुछ लोग आए और उन्होंने हमारे ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हम 5 लोग थे, जिनमें से तीन लोगों को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के छेदीलाल ने बताया कि मेरी पत्नी ट्यूबवेल पर पानी भरने गई थी. इस दौरान ट्यूबवेल के पास बैठकर 5 लोग शराब पी रहे थे और उन्होंने उस पर अभद्र टिप्पणी की. इसका हम लोगों ने विरोध किया तो यह लोग मारपीट पर उतारू हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.