मथुरा: शहर के खंडेलवाल सेवा सदन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शिरकत की. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान आने वाले दिनों में अपने खेतों में कृषि उपज के साथ-साथ बिजली का भी उत्पादन करेंगे, जिससे उनकी आय बढ़ेगी.
कुसुम योजना का शुभारंभ
- प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जिले में राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
- उर्जा मंत्री ने कहा कि कुसुम योजना के तहत किसान अपनी जमीन पर 0.5-2 मेगावॉट तक के सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकते हैं.
- सरकार यह बिजली उचित दर पर खरीदेगी और किसान को इससे लाभ मिलेगा.
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर हम किसानों की आय को दोगुना करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: CAA को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने की शांति की अपील, बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा महाअभियान के तहत कुसुम योजना हम लोग ला रहे हैं. इस योजना में किसान अपने खेत में सोलर प्लांट लगा सकेंगे और किसान जो बिजली का उत्पादन करेगा, सरकार उस बिजली को खरीदेगी. किसान उत्पादन के साथ-साथ बिजली का भी उत्पादन करेगा.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री