ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के दुकानदार झेल रहे कोरोना का दंश, देखें वीडियो - श्रीकृष्ण जन्मभूमि

यूपी के मथुरा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना का दंश श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के दुकानदार भी झेल रहे हैं. दुकानदारों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उनकी दुकान पर अंतिम ग्राहक लॉकडाउन लगने के पहले आया था. आइए देखते हैं यह खास रिपोर्ट.

etv bharat
22 मार्च से जनपद के सभी मंदिर के द्वार बंद.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:37 AM IST

मथुरा: जिले में अनलॉक खुलने के बाद भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी दुकानों की रौनक नहीं लौटी. बीते 22 मार्च से वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जनपद में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. अब अनलॉक होने के बाद भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर इस बार कोविड-19 का असर देखा जा सकता है. दुकानदारों ने बताया कि पांच महीने बीत चुके हैं, दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आया और न ही बिक्री हुई है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में हर रोज हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते थे और दुकानों पर अपने आराध्य भगवान ठाकुर जी के लिए पोशाक, मुकुट, झूला, हार सामग्री आदि को खरीदकर ले जाते थे. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते 22 मार्च से जनपद के सभी मंदिर के द्वार बंद कर दिए गए.

22 मार्च से जनपद के सभी मंदिर के द्वार बंद.

अब जनपद में अनलॉक लागू होने के बाद भी श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी दुकानों की रौनक और आवाजाही नहीं दिख रही है. दुकानों से लेकर सड़कों तक सन्नाटा पसरा हुआ है. केवल परिसर में पुलिस कर्मचारी या फिर मंदिर के सेवायत ही नजर आते हैं. जन्माष्टमी महोत्सव में भी कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. कोविड-19 का असर साफ देखा जा सकता है. जिला प्रशासन ने भी इस बार 10 अगस्त से 13 अगस्त तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया है.

दुकानदार कन्हैया ने बताया कोविड-19 के चलते श्रद्धालु घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर बाजारों में देखा जा सकता है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के पास बाजार सुनसान पड़े हुए हैं. कोई भी ग्राहक दुकानों पर ठाकुर जी का सामान खरीदने नहीं आ रहा है. बीते मार्च में होली महोत्सव के दौरान श्रद्धालु यहां सामान खरीदने आए थे. उसके बाद से आज तक दुकान में कोई बिक्री नहीं हुई है.

दुकानदार जसवीर सिंह ने बताया श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी दुकानें ग्राहकों से खाली पड़ी हुई हैं. कई महीने बीत चुके हैं, दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जन्माष्टमी महोत्सव में कुछ दिन शेष बचे हैं, लेकिन श्रद्धालु और स्थानीय निवासी भी घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. कोविड-19 का खासा असर देखा जा सकता है.

मथुरा: जिले में अनलॉक खुलने के बाद भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी दुकानों की रौनक नहीं लौटी. बीते 22 मार्च से वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जनपद में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. अब अनलॉक होने के बाद भी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर इस बार कोविड-19 का असर देखा जा सकता है. दुकानदारों ने बताया कि पांच महीने बीत चुके हैं, दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आया और न ही बिक्री हुई है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में हर रोज हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते थे और दुकानों पर अपने आराध्य भगवान ठाकुर जी के लिए पोशाक, मुकुट, झूला, हार सामग्री आदि को खरीदकर ले जाते थे. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते 22 मार्च से जनपद के सभी मंदिर के द्वार बंद कर दिए गए.

22 मार्च से जनपद के सभी मंदिर के द्वार बंद.

अब जनपद में अनलॉक लागू होने के बाद भी श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी दुकानों की रौनक और आवाजाही नहीं दिख रही है. दुकानों से लेकर सड़कों तक सन्नाटा पसरा हुआ है. केवल परिसर में पुलिस कर्मचारी या फिर मंदिर के सेवायत ही नजर आते हैं. जन्माष्टमी महोत्सव में भी कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. कोविड-19 का असर साफ देखा जा सकता है. जिला प्रशासन ने भी इस बार 10 अगस्त से 13 अगस्त तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया है.

दुकानदार कन्हैया ने बताया कोविड-19 के चलते श्रद्धालु घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर बाजारों में देखा जा सकता है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के पास बाजार सुनसान पड़े हुए हैं. कोई भी ग्राहक दुकानों पर ठाकुर जी का सामान खरीदने नहीं आ रहा है. बीते मार्च में होली महोत्सव के दौरान श्रद्धालु यहां सामान खरीदने आए थे. उसके बाद से आज तक दुकान में कोई बिक्री नहीं हुई है.

दुकानदार जसवीर सिंह ने बताया श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी दुकानें ग्राहकों से खाली पड़ी हुई हैं. कई महीने बीत चुके हैं, दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जन्माष्टमी महोत्सव में कुछ दिन शेष बचे हैं, लेकिन श्रद्धालु और स्थानीय निवासी भी घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. कोविड-19 का खासा असर देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.