मथुरा: मथुरा जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नॉनवेज की दुकान पर चौथ न देने पर दबंगों ने दुकान के मालिक और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. उक्त मामला के प्रकाश में आने व सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकान मालिक और कर्मचारियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पीड़ितों के तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दबंगों ने दुकान मालिक पर जबरन चौथ देने का दबाव बनाया था. लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया.
ये है पूरा मामला
मथुरा जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले फैज-ए-आम स्कूल में बने एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में दबंगों ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि दुकान मालिक ने जब दबंगों को चौथ देने से इनकार कर दिया तो वे आग बबूला हो गए और नौबत मारपीट की आ गई.
जानकारी के मुताबिक मथुरा के सदर इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में करीब 20 दबंगों ने धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया और होटल संचालक व होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की लाठी-डंडो व धारदार हथियारों से पिटाई की, जिसमें सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें - कुशीनगर: विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को कार ने रौंदा, तीन की हालत गंभीर
इस हमले में होटल संचालक समेत लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से दो हाशिम व जाकिर की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मजीद का होटल पहले शहर में स्थित था, लेकिन जन्मभूमि के तीर्थ स्थल घोषित होने पर उसे होटल वहां से बंद करना पड़ा और होटल संचालक ने सदर बाजार क्षेत्र में होटल खोला लिया.
शनिवार की रात होटल पर थाना सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले कुछ दबंगों ने हंगामा किया. होटल संचालक जाकिर हुसैन ने बताया कि दबंगों ने खाने के पैसे मांगने पर गाली गलौच शुरू कर दी, जब होटल संचालक ने गाली देने से मना किया तो मारपीट पर उतारु हो गए.
इतना ही नहीं उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद रेस्टोरेंट में आग लगाने की धमकी देकर वहां से चलते बने. पीड़ित का कहना है कि दबंग लगातार चौथ देने का दबाव बना रहे थे. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जाकिर हुसैन को आगरा रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.