मथुरा: जनपद में चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों पर उतरकर लोगों ने चीन के सामान का विरोध किया और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका. गुरुवार को दुकानदारों ने चाइना के माल का बहिष्कार करते हुए दुकान में चीन का माल न बेचने की कसम खाई.
एलएसी पर भारतीय सैनिकों के बाद चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा है. लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के बीएसए कॉलेज के पास के गिफ्ट इंपोरियम दुकानदारों ने दुकानों के सामने बोर्ड लगाकर चीनी सामान का बहिष्कार किया.
दुकानदारों का कहना है कि चीन ने भारत के साथ विश्वासघात किया है. चीन को आर्थिक तौर से कमजोर करने के लिए हमने चीनी सामान का बहिष्कार करने की कसम खाई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार चाइना का आइटम बेचता दिखेगा तो उसका विरोध किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- मथुरा: चीन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला