ETV Bharat / state

मथुरा: 50 फीट ऊंचे रथ पर निकाली गई रंगनाथ मंदिर की भव्य शोभायात्रा - मथुरा न्यूज

कान्हा की नगरी मथुरा के वृंदावन में रंगनाथ जी का विशाल मंदिर बना हुआ है. साल में एक दिन भगवान रंगनाथ इस विशालकाय रथ पर विराजमान होकर शहर में भ्रमण के लिए निकलते हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. इस विशालकाय रथ को खींचने के लिए दो रस्से रखे जाते हैं.

रंगनाथ मंदिर की भव्य शोभायात्रा
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 5:16 PM IST

मथुरा: दक्षिण भारतीय शैली के प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी की वृंदावन में 50 फीट के ऊंचे रथ पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को रस्से से खींचा और मंदिर से रथ को बड़े बगीचे तक पहुंचाया. यह रथ चंदन की लकड़ी से बनाया जाता है.

रथ पर निकाली गई रंगनाथ मंदिर की भव्य शोभायात्रा

शुक्रवार को दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी की वृंदावन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. 10 दिवसीय कार्यक्रम के आज आठवें दिन चंदन की लकड़ी से बने विशालकाय रथ में सवार गोदारंग मन्नार कस्बे में शोभा यात्रा निकली. हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था और भावना से रथ के रस्से से विशालकाय रथ को खींचा. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.

दरअसल, कान्हा की नगरी मथुरा के वृंदावन में रंगनाथ जी का विशाल मंदिर बना हुआ है. साल में एक दिन भगवान रंगनाथ इस विशालकाय रथ पर विराजमान होकर शहर में भ्रमण के लिए निकलते हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. इस विशालकाय रथ को खींचने के लिए दो रस्से रखे जाते हैं. रस्से को खींचकर रथ को आगे की ओर बढ़ाते हैं.

मथुरा: दक्षिण भारतीय शैली के प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी की वृंदावन में 50 फीट के ऊंचे रथ पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को रस्से से खींचा और मंदिर से रथ को बड़े बगीचे तक पहुंचाया. यह रथ चंदन की लकड़ी से बनाया जाता है.

रथ पर निकाली गई रंगनाथ मंदिर की भव्य शोभायात्रा

शुक्रवार को दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी की वृंदावन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. 10 दिवसीय कार्यक्रम के आज आठवें दिन चंदन की लकड़ी से बने विशालकाय रथ में सवार गोदारंग मन्नार कस्बे में शोभा यात्रा निकली. हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था और भावना से रथ के रस्से से विशालकाय रथ को खींचा. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.

दरअसल, कान्हा की नगरी मथुरा के वृंदावन में रंगनाथ जी का विशाल मंदिर बना हुआ है. साल में एक दिन भगवान रंगनाथ इस विशालकाय रथ पर विराजमान होकर शहर में भ्रमण के लिए निकलते हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. इस विशालकाय रथ को खींचने के लिए दो रस्से रखे जाते हैं. रस्से को खींचकर रथ को आगे की ओर बढ़ाते हैं.

Intro:मथुरा। दक्षिण भारत की शैली का प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी की आज वृंदावन में 50 फीट के ऊंचे रथ पर विराजमान होकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दूरदराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को रस्सी से खींच कर रंगनाथ जी के मंदिर से बगीचा तक पहुंचे। चंदन की लकड़ी से बने रथ मैं सवार होकर भगवान रंगनाथ जी के मंदिर से वृंदावन कस्बे में निकाला गया धूमधाम से निकली भगवान रंगनाथ जी की शोभायात्रा।


Body:दक्षिण भारत का प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी का आज वृंदावन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई 10 दिवसीय कार्यक्रम के आज आठवें दिन चंदन की लकड़ी से बने विशालकाय रथ के मेले में सवार गोदारंग मन्नार कस्बे में शोभा यात्रा निकाली दूर दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था और भावना की डोर रस्सी से विशालकाय रथ को खींचा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।


Conclusion:दरअसल बता दें कि वृंदावन में रंगनाथ जी का विशाल मंदिर बना हुआ है आज 50 फीट ऊंचे चंदन की लकड़ियों से बने विशालकाय रथ मैं सवार होकर भगवान रंगनाथ वृंदावन कस्बे मैं दर्शन के लिए निकाला गया ।साल में एक दिन इस विशालकाय रथ मैं विराजमान होकर शहर में भ्रमण के लिए निकलते हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं, विशालकाय रथ को खींचने के लिए दो रस्से रखे जाते हैं रस्से को खींचकर रथ को आगे की ओर बढ़ाते हैं वृंदावन के रंग नाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा बड़े बगीचे पर जाकर समापन हुआ।

वाइट स्वाति श्रद्धालु

mathura reporter
praveen sharma
9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.