मथुरा: दक्षिण भारतीय शैली के प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी की वृंदावन में 50 फीट के ऊंचे रथ पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को रस्से से खींचा और मंदिर से रथ को बड़े बगीचे तक पहुंचाया. यह रथ चंदन की लकड़ी से बनाया जाता है.
शुक्रवार को दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिर रंगनाथ जी की वृंदावन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. 10 दिवसीय कार्यक्रम के आज आठवें दिन चंदन की लकड़ी से बने विशालकाय रथ में सवार गोदारंग मन्नार कस्बे में शोभा यात्रा निकली. हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था और भावना से रथ के रस्से से विशालकाय रथ को खींचा. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.
दरअसल, कान्हा की नगरी मथुरा के वृंदावन में रंगनाथ जी का विशाल मंदिर बना हुआ है. साल में एक दिन भगवान रंगनाथ इस विशालकाय रथ पर विराजमान होकर शहर में भ्रमण के लिए निकलते हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. इस विशालकाय रथ को खींचने के लिए दो रस्से रखे जाते हैं. रस्से को खींचकर रथ को आगे की ओर बढ़ाते हैं.