ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगी प्रसपा : शिवपाल यादव

गुरुवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मथुरा में प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "सरकार ने जितने भी काम किए हैं वह सब आम आदमी को नुकसान पहुंचाने वाले हैं"

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 9:34 PM IST

मथुरा: गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "सरकार ने जितने भी काम किए हैं वह सब आम आदमी को नुकसान पहुंचाने वाले हैं, चाहे वह नोटबंदी, जीएसटी हो या लॉकडाउन. जब देश में 400 मरीज कोरोना के थे जब सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया, लेकिन जब हजारों मरीज हुए तब अनलॉक कर दिया."

शिवपाल यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि "कृषि कानून नहीं बनना चाहिए था. इससे बेरोजगारी भी फेलेगी और केवल उद्योगपतियों को इस कानून से लाभ पहुंचेगा. यह कानून कॉर्पोरेट घरानों के लिए है, जिस तरह से देश में ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी उसी तरह से यह सरकार आई है. सरकार धीरे-धीरे सबकुछ बेच रही है. हमारा पूरा समर्थन किसानों के साथ है. लाल किले पर झंडा फहराया वाली घटना बताती है कि मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हुई है. किसान 2 महीने से ज्यादा कड़ाके की सर्दी में कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को यह बिल वापस ले लेना चाहिए."

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा, "हमारा पूरा संगठन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में खड़ा हो चुका है. बूथ कमेटियां हमारे लोगों द्वारा बना दी गई है. हम समाजवादी पार्टी से भी कह रहे हैं कि एलाइंस कर लो. हम गठबंधन करने के लिए तैयार हैं. हम समाजवादी पार्टी से एलाइंस कर सकते हैं विलय नहीं.

राजनीतिक दलों ने कसी कमर

आगामी चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस रही है. इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को मथुरा पहुंचे थे. यहां हाईवे क्षेत्र में उन्होंने पार्टी के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे, जहां पत्रकारों से वार्ता कर शिवपाल सिंह ने जमकर भाजपा पर हमला बोला.

मथुरा: गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "सरकार ने जितने भी काम किए हैं वह सब आम आदमी को नुकसान पहुंचाने वाले हैं, चाहे वह नोटबंदी, जीएसटी हो या लॉकडाउन. जब देश में 400 मरीज कोरोना के थे जब सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया, लेकिन जब हजारों मरीज हुए तब अनलॉक कर दिया."

शिवपाल यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि "कृषि कानून नहीं बनना चाहिए था. इससे बेरोजगारी भी फेलेगी और केवल उद्योगपतियों को इस कानून से लाभ पहुंचेगा. यह कानून कॉर्पोरेट घरानों के लिए है, जिस तरह से देश में ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी उसी तरह से यह सरकार आई है. सरकार धीरे-धीरे सबकुछ बेच रही है. हमारा पूरा समर्थन किसानों के साथ है. लाल किले पर झंडा फहराया वाली घटना बताती है कि मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हुई है. किसान 2 महीने से ज्यादा कड़ाके की सर्दी में कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को यह बिल वापस ले लेना चाहिए."

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा, "हमारा पूरा संगठन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में खड़ा हो चुका है. बूथ कमेटियां हमारे लोगों द्वारा बना दी गई है. हम समाजवादी पार्टी से भी कह रहे हैं कि एलाइंस कर लो. हम गठबंधन करने के लिए तैयार हैं. हम समाजवादी पार्टी से एलाइंस कर सकते हैं विलय नहीं.

राजनीतिक दलों ने कसी कमर

आगामी चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस रही है. इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को मथुरा पहुंचे थे. यहां हाईवे क्षेत्र में उन्होंने पार्टी के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे, जहां पत्रकारों से वार्ता कर शिवपाल सिंह ने जमकर भाजपा पर हमला बोला.

Last Updated : Feb 4, 2021, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.